RCB vs RR Match Highlights: AB de Villiers की तूफानी बल्लेबाजी, RCB ने RR को हराया | वनइंडिया हिंदी

2020-10-17 73

AB de Villiers hamered a 22-ball 55* as Royal Challengers Bangalore beat Rajasthan Royals by 7 wickets. RCB were in trouble after Rahul Tewatia had taken a fantastic relay catch in the deep to get rid of RCB captain Virat Kohli. Devdutt Padikkal had holed out to Ben Stokes in Rahul Tewatia’s over. Royal Challengers Bangalore suffered first blow when Aaron Finch tried to go after Shreyas Gopal but holed out to Rahul Tewatia in Shreyas Gopal’s over.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 33वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से दुबई में हो रहा है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। इसमें कप्तान स्टीव स्मिथ का अर्धशतक भी शामिल था। इसी के दम पर राजस्थान ने बैंगलोर के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में एबी डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक के दम पर बैंगलोर ने 19.4 गेंद पर 3 विकेट खोलकर लक्ष्य हासिल किया

#IPL2020 #RCBvsRR #MatchHighlights